Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनसंभागीय आयुक्त का गोगरा का दौरा सुनी ग्रामीणों की समस्या , अधिकारियों...

संभागीय आयुक्त का गोगरा का दौरा सुनी ग्रामीणों की समस्या , अधिकारियों को मौके पर दिए आवश्यक निर्देश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (नरेन्द्र मीणा )। पाली संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह ने सुमेरपुर क्षेत्र के गोगरा गांव में बुधवार को रात्रि चौपाल के बाद सुबह व्यवस्थाओ का जायजा लिया । तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। संभागीय आयुक्त ने गोगरा गांव के स्कूल के बाहर पानी की रपट , गोगरा – हिंगोला के बीच टूटी सड़क के लेकर एईएन को निर्देश दिए । भीलो की ढाणी में पानी टंकी निर्माण का भी निरीक्षण किया । संभागीय आयुक्त ने रात्रि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का गुरूवार सुबह मौके पर निरीक्षण कर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

पाली संभागीय आयुक्त डॉं. प्रतिभासिंह सुमेरपुर उपखंड ग्राम पंचायत गोगरा में बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामवासियों से संभागीय आयुक्त ने प्रमुख बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य संबंधी व अन्य ग्राम स्तरीय समस्याओं की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं/प्राप्त परिवेदना का त्वरित निस्तारण करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।


इस अवसर पर ग्रामीणों ने गोगरा से हिंगोला सड़क निर्माण मे देरी की शिकायत की तो हाथों हाथ मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के एईएन कार्य प्रगतिरत की बात कही। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए घर-घर कनेक्शन योजना के बारे में भी अवगत कराया। आमजन ने बिजली की के ढीले तारों की समस्या बताई तो संभागीय आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को ऊंचाई बढाने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने गांव में नालियों की साफ-सफाई, नालियां की समस्याओं के बारे में बताया जिस पर संभागीय आयुक्त ने समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए।

. संभागीय आयुक्त ने गुरूवार को मौका निरीक्षण किया
उन्होंने ग्राम गोगरा तहसील सुमेरपुर में रात्री चौपाल के प्राप्त परिवादों का गुरूवार को मौका निरीक्षण किया व ग्राम तखतगढ मे भ्रमण के दौरान तखतगढ के ग्रामवासियों ने बताया कि होली चौक से शमशान घर तक नालियों की सफाई की परिवेदना पर, संभागीय आयुक्त ने मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार को सफाई करवाते हुये फील्ड में मिले। उन्होंने ग्राम गोगरा के रात्री चौपाल मे प्राप्त परिवाद “रपट निर्माण” का मौका निरीक्षण सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया कर मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को आगामी 07 दिवस में रपट का कार्य जल्द प्रारम्भ कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । साथ ही उन्होने अत्यधिक गर्मी को मध्यनजर रखते हुए नरेगा कार्य पर टेंट लगवाने की समस्या पर उपस्थित ग्राम सचिव को तत्काल श्रमिको के लिये टेंट लगवाने के निर्देश दिये


इस अवसर पर साथ ही ग्रामवासियों ने गोगरा से हिंगोला सडक कार्य निर्माण की मांग पर उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को आगामी 21 दिवस तक संपूर्ण सडक का कार्य पूर्ण करने के लिये पाबंद किया निरीक्षण के दौरान ग्रामीण पारसकंवर द्वारा ग्राम में नालियों की सफाई एवं निर्माण की समस्या बताने पर , मौके पर ही उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष सरपंच एवं ग्राम सचिव को आगामी 05 दिवस में नाली निर्माण एवं सफाई का कार्य व ग्रामवासियों द्वारा पानी की समस्या से निजात पाने के लिये ग्राम गोगरा में पानी की टंकी का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की। इसके लिये संभागीय आयुक्त ने आज मौका निरीक्षण कर अभियंता जलदाय विभाग को आगामी 15 दिवस में टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर स्थानीय संबधित अधिकारी कार्मिक व आमजन मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े