Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकरामरथ यात्रा की रुपरेखा तय करने दिल्ली पहुंची आचार्य दीदी, संघ प्रमुख...

रामरथ यात्रा की रुपरेखा तय करने दिल्ली पहुंची आचार्य दीदी, संघ प्रमुख इन्द्रेश कुमार को किया आमंत्रित

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

– रामधनुष व हनुमान गदा यात्रा के जयपुर पहुंचने पर रामरथ पूजन व आरती में मार्गदर्शक के रूप में इन्द्रेश कुमार निभाएंगे मुख्य भुमिका – शिवगंज में बैठक के दौरान सभी समाजों व व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित करने का निर्णय

जालोर ,पाली ,सिरोही (नरेन्द्र मीणा) । धर्मनगरी शिवगंज से अयोध्या तक आगामी 12 जून को आयोजित होने वाली रामरथ यात्रा की शिवगंज से लेकर दिल्ली तक तैयारियां चल रही है। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आयोजन की अध्यक्षता कर रही आचार्य दीदी सरस्वती गौड बुधवार को दिल्ली पहुंची। वहां उन्होंने संघ प्रमुख इन्द्रेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें यात्रा के लिए आमंत्रित किया तथा यात्रा की रूपरेखा तय की। इधर, शिवगंज में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में इस आयोजन को लेकर सभी समाजों व व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया। साथ ही शहर के प्रबुद्ध जनों ने सुमेरपुर में निर्माणाधीन रामधनुष एवं हनुमान गदा का अवलोकन किया।

जानकारी के अनुसार श्रीजी सनातन सेवा संस्थान के तत्वावधान में शिवगंज के गोपालजी मंदिर से आगामी 12 जून को रवाना होने वाली रामरथ यात्रा जिसमें एक टन वजनी रामधनुष एवं डेढ टन वजनी हनुमान गदा राममंदिर में समर्पित करने के लिए रवाना होगी। इस यात्रा में 108 वातानुकुलित बसें भी शामिल होगी। वृहद स्तर पर आयोजित होने वाली इस यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आयोजन की अध्यक्षता कर रही आचार्य दीदी सरस्वती गौड राजस्थान से लेकर दिल्ली तक निरंतर प्रवास कार्यक्रम कर प्रमुख लोगों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को आचार्य दीदी ने दिल्ली में संघ प्रमुख इन्द्रेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्हें इस यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। आचार्य दीदी ने बताया कि संघ प्रमुख ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की है। आचार्य ने बताया कि संघ प्रमुख इन्द्रेश कुमार यात्रा के जयपुर पहुंचने पर रामरथ के पूजन व आरती कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में शामिल होंगे। साथ ही संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

इधर, गुरुवार को गोपालजी मंदिर परिसर में यात्रा संयोजक नरपतसिंह परिहार की उपिस्थति में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में शहर के प्रबुद्धजनों ने भी भाग लेकर यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही सुमेरपुर में निर्माणाधीन रामधनुष एवं हनुमान गदा का अवलोकन किया। इस अवसर पर कमलचंद बैद, रामचंद्र रावल, ठाकुर बिशनसिंह देवडा, गंगाराम गोयल, प्रकाश भाटी, रोनकसिंह, पोकरमल प्रजापत, शिवलाल, करणसिंह, विनोद कुमार, कांतिलाल प्रजापति, कांतिलाल माली अरठवाडा, कैलाश माली सिरोही, चंपालाल सुथार सहित कई प्रमुख लोग उपिस्थत थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े