◆ व्यवस्था समिति ने किया भैय्या – बहिनो का किया बहुमान
तखतगढ़ (नरेन्द्र मीणा)। तखतगढ़ के रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दशमी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र भैया/ छात्रा बहनों को भामाशाह मणिलाल रायगांधी की ओर से उपलब्ध करवाए सिल्वर मेंडल देकर व्यवस्था समिति प्रतिनिधियो ने शुक्रवार को सम्मान किया गया।
परिणाम शत प्रतिशत रहने के साथ साथ 5 भैय्या बहिनो ने 90 + प्रतिशत अंक हासिल किए I शुक्रवार को प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी की मौजूदगी में व्यवस्थापक हिम्मतमल परिहार व्यवस्थापक शिवलाल कुमावत डा० संरक्षक चन्दन गांधी , गणेश कोषाध्यक्ष जवानमल माली सह- कोषाध्यक्ष प्रभुराम घांची आचार्य उम्मेद भारती, तेजपाल सिंह, सुरेश जीनगर, हरिराम,आचार्या रेखा सुथार ,सविता सुथार की ओर से भैया मोहित कुमावत (95.83)भैया जितेंद्र सुथार(94.83) भैया नरोत्तम सुथार(93.50) बहिन खुशबू सुथार (92.17) भैया प्रीतम रावल(91.17) का साफा, माला ,दुपट्टा एवं भामाशाह द्वारा दिए गए सिल्वर मेंडल को देकर सपरिवार का सम्मान कर बधाई एव शुभकामनाएं दी।