Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनपुलिसकर्मियो के लिए बाइक पर लगाए सुरक्षा किट

पुलिसकर्मियो के लिए बाइक पर लगाए सुरक्षा किट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही( रमेश टेलर) राजस्थान में गर्मी से तापमान काफी उच्च स्तर तक पहुंच चुका है जिससे आमजन के साथ साथ उनकी सेवा में लगे पुलिकर्मियों को भी असहनीय धूप का सामना करना पड़ रहा है।राजस्थान पुलिस के यातायात पुलिस अधिकारियों को तपती धूप में ड्यूटी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए सिरोही के ब्रांड एंबेसडर व भारत भ्रमण तक की यात्रा करने वाले बाइक राइडर दिलीप पटेल सिरोही द्वारा भारत में निर्मित सेपल ऑटो कंपनी के धूप बारिश में बचाव के लिए सुरक्षा कवच बाइक पर लगाने के किट सिरोही कोतवाली थाना यातायात स्टाफ की बाइको पर लगवाएं जिससे सुरक्षा कर्मियों को धूप व बारिश से खुद का बचाव करने के लिए काफी कारगर साबित होगा आज सिरोही कोतवाली थानाधिकारी कैलाश दान चारण, सिरोही व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत डी छीपा, राजकीय सेवानिवृत्ति भीखसिंह भाटी, इतिहासकार डॉ.उदय सिंह डिगांर, जितेंद्र खत्री, नरेश रावल, गफ्फार सूबी , विशाल माली, सिरोही कोतवाली स्टाफ व सीएलजी मेंबर के नेतृत्व में प्रथम कीट लगाकर बाइक का शुभारंभ किया गया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े