पाली ( नरेन्द्र मीणा )। प्रदेश में प्रचंड गर्मी एवं हीट वेव के कारण कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर संचालित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने जिले के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। उच्च शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने राज्य के सभी कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में प्रदेश में प्रचण्ड गर्मी एवं हीट वेव के प्रभाव एवं बचाव के संबंध में भी चर्चा हुई। जिसमें मुख्यमंत्री ने बच्चों को अत्यधिक तापमान एवं हीट वेव की स्थिति से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश प्रदान किये हैं। ऐसे में सभी कलेक्टर अपने जिले में स्थित सभी कोचिंग सेन्टर्स के संचालकों को पाबन्द करें कि वे कोचिंग कक्षाओं का संचालन यथा संभव ऑनलाईन मोड पर ही करें। अपरिहार्य स्थिति में यदि कुछ कक्षाएं ऑफ लाईन मोड पर संचालित करना अतिआवश्यक हो तो बच्चों को प्रातः 11 बजे से 2 बजे के मध्य किसी भी स्थिति में कोचिंग सेन्टर्स पर नहीं बुलायें तथा कोचिंग सेन्टर्स पर बच्चों को हीट वेव से बचाने के समुचित प्रबन्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।