Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाशिक्षा में अव्वल विद्यार्थियों का माला पहनाकर किया सम्मान

शिक्षा में अव्वल विद्यार्थियों का माला पहनाकर किया सम्मान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर। आदर्श विद्या मंदिर माधेपुरा में पढ़ने वाले भैया बहनों ने पंचमी बोर्ड में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले व बी ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रों को साफा पहनकर सम्मान दिया गया।  सम्मान समिति व्यवस्थापक गजेंद्र कुमार माली व संपर्क प्रमुख मीठालाल मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि व प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर एक ग्रेड के छात्रों को विद्यालय बुलाकर सम्मान दिया गया व बी ग्रेड के छात्रों को घर-घर जाकर के सम्मान किया गया। इस में उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे और अभिभावकों ने विद्या मंदिर की मेहनत व कार्य की प्रशंसा की ।इसमें अभिभावक लीला देवी मोहनलाल डूंगर सिंह जगदीश सिंह पार्वती देवी दिनेश कुमार सुथार रमेश कुमार सुथार किशोर कुमार नारायण लाल भारत कुमार शंकर लाल माली आदि उपस्थित हुई।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े