राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग का रोड़ला आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व ननिहाल पक्ष ने किया स्वागत अभिनंदन:
जालोर । (सुरेश गर्ग रोडला)राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वरजी गर्ग का मुख्य सचेतक बनने पर प्रथम बार रोड़ला आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं ननिहाल पक्ष ने स्वागत अभिनंदन कर जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की।
वहीं मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग का ग्रामवासियों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग मोकलसर फालना रोड़ पर स्थित ज्वैरी माता मंदिर प्रांगण पर गर्ग का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं गर्ग ने माता ज्वैरी के मंदिर प्रांगण पहुंचकर नारियल चढ़ाकर क्षेत्र के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। वहीं रोड़ला ग्राम में आगमन पर महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर व माला साफा पहनाकर प्रथम बार ननिहाल रोड़ला आगमन पर ढोल थालियों के साथ नाचने गाते ननिहाल आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
वहीं रोड़ला के हनुमान चौक के पास पीरोबा वाडी पर ग्रामवासियों द्वारा गर्ग का स्वागत किया गया। वहीं गर्ग ने ग्रामवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जनसमस्याओं को लेकर अपडेट लिया। वहीं गर्ग ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है। वहीं ग्रामीणों ने जनसमस्याओं को लेकर मुख्य सचेतक जोगेश्वरजी गर्ग को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके सरपंच हुकमसिंह राठौड़, चान्दराई मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी रामदेव सिंह कवलां,भीखाराम वावदरा , मंगलसिंह भाटी, गुमान सिंह राठौड़, पुरणपुरी गोस्वामी ,हरकु कंवर, उपसरपंच बाबुलाल गर्ग, मांगीलाल वावदरा, दीपाराम कुमावत एवं ननिहाल पक्ष रमेश कुमार गर्ग,बस्तीमल गर्ग,लक्ष्मणलाल गर्ग, बाबुलाल गर्ग,मांगीलाल गर्ग, धीराराम गर्ग,कपुरचंद गर्ग भूति ,पुरण गर्ग, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं ननिहाल पक्ष मौजूद रहा ।