सिरोही – (रमेश टेलर) सिलदर-कालन्द्री सड़क मार्ग पर सनपुर माइनिंग क्षेत्र से जालोर भेजे जा रहे ग्रेनाइट स्लैबों से लदे ट्रोलो से आये दिन बड़े-बड़े स्लैब सड़को पर गिरने की घटनाएं सामने आ रही है।
चडुआल-मोहब्बतनगर सड़क मार्ग चौराहे पर दो विशालकाय स्लैब ट्रोला असन्तुलित होने के कारण बीच सड़क पर गिरे पड़े है। माइनिग मालिक व ट्रांस्पोटरो में प्रशासन का कोई खोफ न होने के कारण रात-दिन ओवरलोड स्लैबों को ट्रोलो पर मात्र पट्टो से बांधकर असुरक्षित तरीके से यातायात नियमो को ताव पर रखकर परिवहन किया जा रहा है ऐसे में आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है। सिलदर से लेकर कालन्द्री तक सड़क किनारे गिरे पड़े स्लैब आज तक नही उठाये गए है। प्रशासन के मौन समर्थन के कारण आमजन की शिकायत के बाबजूद ऐसे ओवरलोड व असुरक्षित स्लैब परिवहनकर्ता ट्रांस्पोटरो व माइनिग मालिको पर कार्यवाही नही हो रही है।
ओवरलोड ग्रेनाइट स्लैबों के परिवहन से हादसों का अंदेशा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -