◆पाली हो साफ सुथरा, मानसून पूर्व करें सभी तैयारी, अच्छे कार्यों के लिये होगी सराहना, कौताही पर होगी कार्रवाई- मंत्री
पाली । जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बुधवार सांय नगर परिषद के विभिन्न कार्यो, पाली शहर में सफाई व्यवस्था, मानसून पूर्व सफाई एवं तैयारी तथा सीवरेज आदि बिन्दुओ को लेकर एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने शहर कि साफ सफाई व मानसून के पहले के आवश्यक तैयारी को परखते हुये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को सभी से मिलकर सहयोग से कार्य करना चाहिये व कई कमियों के चलते एक विशेष धारणा बन गयी है कि पाली शहर साफ सुथरा नही है इस धारणा को नगर परिषद को कठिन परिश्रम करके बदलना चाहिये।
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने नगर परिषद के सभी महत्वपूर्ण कार्यों,कार्मिको, उनके द्वारा किये जा रहे कार्य सम्पादन के बारे में जिनमे कुल सफाई कार्मिक, एरिया वार्ड, इक्यूपमेन्ट, रूटीन साफ सफाई, नालों की सफाई सिवरेज, कचरा निस्तारण व स्थान की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को अपने सकारात्मक कार्यों का प्रचार प्रसार भी करने के लिये कहा।
◆ कचरा स्टैंड से कचरा सौ प्रतिशत प्रतिदिन उठाये – कलक्टर
बैठक में जिला कलक्टर ने कचरा स्टैंड की जानकारी ली व कहा कि सभी कचरा स्टैंड से कचरा सौ प्रतिशत प्रतिदिन उठाये व शहर में कही भी कचरा नजर ना आये।
◆बारिश व स्वच्छता के कार्य को दें प्राथमिकता, 30 जून तक नालों की सफाई के दिये निर्देश
जिला कलक्टर ने बारिश से सम्बन्धी आवश्यक इंतजाम वाले कार्या व शहर की साफ सफाई के कार्या को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये साथ ही मानसून आने से पहले सभी पाली शहर के नालो की सफाई 30 जून तक करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अन्य कार्या व प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली, जिनमें नगर परिषद एरिया की सडके , सिवरेज की जानकारी भी ली व आवश्यक निर्देश भी दिये।
◆बिना अनुमति नगर परिषद की सडक खोदने रोड कट पर होगी सख्त कार्रवाई , तत्काल ठीक कराने के लिये किया पाबंद
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद की सडकों को बिना अनुमति खोदने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी उन्होंने कहा कि यदि कोई बिना अनुमति सडके खोदता है तो मेरे संज्ञान में लाया जाये उस पर कार्रवाई की जायेगी।
◆ गंदगी फैलाने वाले पर हो जुर्माना,चलाये अभियान
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद गंदगी फैलाने वालों के विरूद्व जुर्माना लगाये व अभियान चलाये जिससे शहर में गंदगी ना हो।
बैठक में साथ ही नगर परिषद की बकाया देनदारियों ,स्वीकृत योजना ,विभिन्न मदों के फण्ड व आय की जानकारी , व शहर के सम्पूर्ण सिवरेज व्यवस्था के बारे में ,क्लीनींग ,मैटेन्स , सीवरेज पानी निकासी ,आमजन की समस्या निस्तारण करने का मैकेनिज्म के बारे में जानकारी लेकर प्रचार प्रसार करने के व नगर परिषद को पट््टा वितरण करने व कचरा निस्तारण व राजस्व अर्जन के लिये लिये निर्देश दिये। बैठक में नगर परिषद आयुक्त ने नगर परिषद के सभी कार्या की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलींग भवानी सिंह, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, नगर परिषद सचिव स्वरूप सिंह, एक्सईएन राधाकिशन , स्वास्थ्य अधिकारी ,जितेन्द्र सोनी , सहायक स्वास्थ्य अधि लोकेश जैन व अन्य सम्बन्धी कार्मिक मौजूद रहे।