Monday, December 23, 2024
Homeजनता की बातनगर पालिका क्षेत्र में लगे आधा दर्जन सीसी टीवी कैमरे बंद, आपराधिक...

नगर पालिका क्षेत्र में लगे आधा दर्जन सीसी टीवी कैमरे बंद, आपराधिक गतिविधि पर केसे लगेगा अंकुश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही । (रमेश टेलर) जावाल नगरपालिका क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि पर रोक लगाने के लिए पिछले साल करीब 24 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए थे। लेकिन पिछले दिनों से आधा दर्जन कैमरे बंद पड़े हैं। कमोबेश ऐसे में कोई घटना हो जाए तो पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती हैं।
वैसे जावाल में जिले का ऐतिहासिक मेला आयोजित होने वाला है जिसमे हजारों की तादाद में श्रदालु दूरदराज से आ कर भाग लेते है। जिसमे इस बड़े आयोजन में असामाजिक तत्व भी शिरकत करते है। ऐसे में सीसी कैमरे ही नकारा साबित होते हैं तो अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश केसे लगेगा।

◆ आधा दर्जन से अधिक कैमरे खराब 
नगर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह पर कुल चौबीस कैमरे लगाए हुए है । लेकिन उसमें से वर्तमान में सात कैमरे काम नही कर रहे है।
इनका कहना …..
कैमरे खराब होने की सूचना नगर पालिका को दे दी है । लेकिन अभी तक कैमरे ठीक नही करवाए ।
भारू राम , प्रभारी ,पुलिस चौकी जावाल

इनका कहना ….
अभी कैमरों को ठीक करवा रहे है । कुछ ठीक हो गए है कुछ बाकी है
ललितसिंह ,अधिशाषी अधिकारी ,नगर पालिका जावाल

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े