Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनतखतगढ़ नगरीय पेयजल व्यवस्था तीन दिन रही ठप्प

तखतगढ़ नगरीय पेयजल व्यवस्था तीन दिन रही ठप्प

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ बुधवार को सांडेराव जवाई पाइप लाइन वॉल्व खराबी को किया दुरस्त

पाली (नरेंद्र मीणा) ।तखतगढ़ नगरीय पेयजल व्यवस्था सांडेराव में पाली-जवाई पाइपलाइन के वॉल्व में आई खराबी के कारण तीन दिन बाद दुरुस्त किया गया ।
इस कारण तीसरे दिन भी जवाई बांध से तखतगढ़ को भी मीठा पानी नही मिल पाया |
जवाइपाईप लाइन इंचार्ज जसाराम ने बताया कि सांडेराव में मेन लाइन वॉल्व का टकना फ्री हो गया था , बुधवार को जोधपुर रिपेयर करवाया है और सप्लाई बुधवार को चालू कर दी गई है । इधर तीन दिन से नगरीय क्षेत्र में जवाई बांध का मीठा जल नही मिलने से पेयजल संकट गहराने से नगर वासियो को काफी दिक्कते झेलनी पड़ी । व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन की ओर से तालाब के किनारे स्थित ऑपनवैल व ट्यूब वेलो से नगर की पानी व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए काफी जतन करने पडे । गौरतलब रहे कि तखतगढ़ में एकांतरे जवाई बांध से नगरीय पेयजल व्यवस्था हो रही है । लेकिन तीन दिन से लगातार वॉल्व में आई खराबी के चलते मीठा की पेयजल व्यवस्था ठप्प हो गई ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े