Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदजालोर के मुक्केबाज अतुल का भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में हुआ चयन

जालोर के मुक्केबाज अतुल का भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में हुआ चयन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर, 27 मई । भगतसिंह स्पोर्ट्स एकडेमी व क्रीड़ा भारती केंद्र के अतुल गर्ग का भारतीय खेल प्राधिकरण (SIA) खेल छात्रावास में हुआ चयन. भगतसिंह स्पोर्ट्स एकडेमी के संचालक भागीरथ गर्ग ने बताया कि जालोर के भगतसिंह स्टेडियम में संचालित भगतसिंह स्पोर्ट्स एकडेमी व क्रीड़ा भारती केंद्र के छात्र का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण कि खेल एकडेमी में हुआ. गर्ग ने बताया कि 22 व 23मई को जोधपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (SIA)कि राजस्थान स्तर कि बॉक्सिंग खेल कि सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमे जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकडेमी के 4 छात्रों ने इस सलेक्शन ट्रायल में भाग लिया जिसमे इशांत राणा, चिराग गर्ग, जयपाल व अतुल गर्ग ने भाग लिया जिसमे 2 दिन हुईं शारीरिक दक्षता व बॉक्सिंग बाउट को देखते हुए अतुल गर्ग का बॉक्सिंग में खेल एकडेमी में चयन हुआ. भागीरथ गर्ग ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (SIA) भारतीय खेल मंत्रालय का सर्वोच्च खेल संगठन है जो युवाओ को अपनी प्रतिभा उत्पन्न कर खेल प्रशिक्षण देती है. अतुल के भारतीय खेल प्राधिकरण में चयन होने पर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला, कुश्ती संघ के मिश्रीमल सुथार, अर्जुन सिंह सिंधल, ताईकांडो संघ के सचिव मुनिराज सिंह, जुडो सचिव ओमप्रकाश आर्य, किक बॉक्सिंग संघ शैलेश लोधी, पॉवरलिफ्टिंग संघ के कुलदीप परिहार, विकाश जावा, राष्ट्रीय खिलाडी हितेश सोलंकी, जोगाराम मीणा, मुई थाई के अरमान खान, जगदीश सोलंकी, रघुवीर सिंह, शंकर सुथार, भावेश सहित खेलप्रेमियों ने ख़ुशी जाहिर कि.

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े