Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमStop डायरिया कैंपिंग 2024 पर कार्यशाला का आयोजन

Stop डायरिया कैंपिंग 2024 पर कार्यशाला का आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पाली । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धना द्वारा पल्स पोलियों 2024 व stop डायरिया कैंपेनिंग 2024 पर एक दिवस की कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश सैनी द्वारा सभी आशाओं को अपने-अपने क्षेत्र के जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चे को 30 जून को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाने हेतु जनता में जागरूकता लाने का संदेश दिया , साथ ही 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं भारत सरकार के स्टॉप डायरिया कैंपेनिंग के तहत जीरो से 5 वर्ष तक के डायरिया से हो रही बाल मृत्यु को रोकने हेतु जनता में जागरूकता अभियान प्रारंभ कर आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को अपने दायित्व बाटे।
वही वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर रतन सिंह राजपुरोहित द्वारा वर्तमान में चल रही आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थियों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है उसे जनता में जागरूकता चलाने और ऑनलाइन कार्ड डिलीवर एवं सत प्रतिशत केवाईसी करने हेतु आशा सहयोगिनी को पाबंद किया।
Stop डायरिया अभियान के तहत डॉ सूर्य प्रकाश सैनी ने प्रत्येक फील्ड स्टाफ को ओआरएस का घोल और जिंक की गोली देने की विधि बताकर जनता को जागरूक करने हेतु सभी को दायित्व दिए।
जिसमें वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रामचंद्र शर्मा को लापोड, cho नरेश कुमार को दौलपुरा, एएनएम बिमला को धना, एएनएम सुशीला चौहान को बडगावड़ा व एएनएम रवीना को बड़ली को सत प्रतिशत डायरिया मुक्त एवं पल्स पोलियो टीकाकरण करने हेतु पाबंद किया।
इस समय DEO रितेश गर्ग, LA तरुण, गुलाबराम, शिवाराम, आशा सहयोगिनी तारा, कमला, सोमी, सविता, डाली, सीता उपस्थित रही।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े