आहोर (सुरेश गर्ग रोड़ला) आहोर उपखंण्ड क्षैत्र के रोड़ला निवासी श्री उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाड़ी धाम रोड़ला ट्रस्ट के अध्यक्ष माधोसिंह राठौड़ ने सोशियल मीडिया के माध्यम व पत्र लिखकर जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर विचार-विमर्श करने पर राठौड़ ने खुशी व्यक्त करते हुए जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की । वहीं माधोसिंह राठौड़ ने बताया कि जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी किसानों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं वे जवाई पुनर्भरण सहित आहोर जालोर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत हैं वे कुछ दिन पुर्व बत्तीसा बांध का निरीक्षण कर क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत हैं राठौड़ ने सोशियल मीडिया व पत्र लिखकर प्रसन्नता व्यक्त की।