◆ विधायक व सरपंच का जताया आभार –
आहोर । प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूति (पीएचसी)को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भूति में क्रमोन्नत करने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व सरपंच प्रतिनिधि लाखाराम देवासी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित लगातार क्षेत्र में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर कृतसंकल्पित है। वहीं भूति पीएचसी क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने बजट को जनहित के लिए लाभकारी बताते हुए सीएचसी भूति में क्रमोन्नत करने पर खुशी व्यक्त की। वहीं भूति पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ . विकास यादव, नर्सिंग आफिसर बस्तीमल गर्ग, नर्सिंग आफिसर रमेश गर्ग , एएनएम विमला, फार्मासिस्ट कांतिलाल, हरिओम मीणा, कर्मचारी रफीक मौहम्मद को ग्रामीण ने पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।