जालौर (सुरेश गर्ग रोडला) जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के कार्यां का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होनें राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्विति को लेकर भूमि आवंटन संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य समय पर स्वीकृत करवा कर पूरे करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव शर्मा ने पंचानवा नदी पर पुल निर्माण, बिठुडा-चांदराई सड़क निर्माण कार्य, भैंसवाड़ा डाईवर्जन कैनाल पर बॉक्स कलवर्ट पूल निर्माण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात् प्रभारी सचिव ने जालोर शहर में पिंक टॉयलेट कॉम्पलेक्स, बायो टॉयलेट कॉम्पलेक्स निर्माण तथा जालोर शहर में सीवरेज लाईन निर्माण कार्य की साईट का भी निरीक्षण कर विभिन्न कार्यां के लिए भूमि आवंटन होने वाले स्थानों का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें निरीक्षण के पश्चात् विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर प्राथमिकता के साथ निर्धारित कार्यों एवं प्रक्रियाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भूज खोड़ीवाल, एक्सईएन रमेश सिंगारिया सहित नगर परिषद् के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा के कार्यां का किया निरीक्षण भूमि आवंटन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -