Monday, December 23, 2024
Homeजिलाजिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर । जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने विभागीय योजनाओं व बजट घोषणाओं के संबंध में विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महाभियान के तहत 1 से 8 अगस्त तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमजन को जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कार्य किये जाने के साथ ही 7 अगस्त ‘‘हरियाली तीज’’ को अधिकतम महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जावें।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के संबंध में भूमि आवंटन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार भूमि का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटवारियों को पटवार मण्डल मुख्यालय में निवास करने तथा ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने अन्तरविभागीय प्रकरणों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनका निस्तारण किया।
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पाईपलाईन डालने के लिए तोड़ी गई सीसी व डामर सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के निर्देशित किया। उन्होंने जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को सभी विद्यालयों में सोलर लाईट लगाने के प्रस्ताव संकलित कर भिजवाने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़, पीडब्ल्यूडी एसई चतुर्भुज खुडीवाल, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े