आहोर। (सुरेश गर्ग रोडला)चांदराई कस्बे स्थित निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा भामाशाह अरविंद भाई सोनी की ओर से उपलब्ध कराए गए 200 पौधों का सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण किया गया। निजी विद्यालय सरस्वती बाल निकेतन,पावेश्वर विद्या मंदिर एवं न्यू ग्लोबल विद्यालय तीनों विद्यालयों के विद्यार्थियों की और से “एक पेड़ देश के वीर शहीदों के नाम” समर्पित करते हुए लगाए गए।कुल दो सौ पौधे अलग अलग किस्म के छायादार वृक्ष जैसे पिपल,करजी,नीम,बड, सहित अन्य कई किस्म के पौधे लगाए। और भी लगाने का लक्ष्य रखा है इस दौरान भामाशाह अरविंद भाई सोनी ने बताया कि दो सौ पौधों को अलग अलग सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया जहां तालाब किनारे, रखिया मामाजी मंदिर,वीर मामाजी मंदिर,धोरमनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य कई जगह वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर अरविंद भाई सोनी, विराट सोनी रोनक सोनी,द्वारकादास वैष्णव,पुखराज राव, सरस्वती बाल निकेतन विद्यालय के संस्थापक श्रीचंद स्वामी,पावेश्वर विद्या मंदिर के संस्थापक भैराराम वावदरा,न्यू ग्लोबल विद्यालय के संस्थापक जितेन्द्र कुमार टेलर सहित तीनों विद्यालयों के संस्था प्रधान व विद्यार्थी मौजूद थे।