जालोर ।(छगन रैडशाह)शिवसेना ने नरसेवा नारायण सेवा अभियान के तहत भेटाला गांव के विधुत संबंधित समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
बताया कि आहोर तहसील के भेटाला गांव में ट्रांसफर जलने के कारण घरों में विधुत सम्बंधित वोल्टेज कम होने के कारण गांव के लोगों के विधुत उपकरण जैसे-कुलर, पंखा, मोटर, फिज आदि नहीं चल पा रहे है व बार बार विधुत उपकरण झल रहे है, जिससे लोगों को प्रतिदिन परेशान होना पड रहा है व खासकर इस गर्मीयों के मौसम में लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड रहा है व सही वोल्टेज नहीं आने पर बुजुर्ग लोगों को काफी परेशान होना पड रहा है जिससे उनकी हालत खराब होती है।
ज्ञापन के दौरान शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवेसना जिला सूचना एवं जनसम्पर्क प्रमुख अमित कुमार ओरण, व अन्य करणसिंह व बाबुलाल, कसनाराम, रामसिंह, दलपतसिंह, प्रवीणसिंह, भरतकुमार, श्रवणसिंह, भंवरलाल आदि मौके पर उपस्थित रहें।
भेटाला गांव के ग्रामीणों ने विधुत संबंधित समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -