आहोर । भाद्राजून के मेघवाल समाज छात्रावास में समाज के भामाशाह के सहयोग से “हरियालो राजस्थान ” के तरह वृक्षारोपण किया गया। नोरवा सरपंच वागाराम ने बताया कि छात्रावास परिसर में अलग-अलग प्रकार के लगभग 100 पेड़ पौधों लगाए गए । साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई। इस मौके पर भाद्राजून SHO प्रेमाराम बिश्नोई ,जलदाय विभाग जेईएन रामगोपाल मीणा, पूर्व आरटीओ शेराराम लुक्कड़, वागाराम परमार, नेनाराम सेलडी, प्रवीण कुमार नोरवा, रतन लुक्कड़ ,केसाराम सैलडी, मादाराम रामा एवं समाज के पंच गण मौजूद रहे।