◆शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
भाद्राजून. कस्बे स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।व्यवस्थापक सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि अमर ज्योति स्कूल की टीचर ट्रेनिंग शिक्षाविद राजेन्द्र सिंह धुरासनी के मुख्य आतिथ्य व नवाचार एक्सपर्ट हनुमान सिंह बिठू की अध्यक्षता में हुई। इस मौके राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षण एक आजीवन प्रक्रिया है ओर शिक्षण व सीखना साथ साथ चलते रहना चाहिए।ट्रेनिंग में शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके, नई शिक्षा नीति व नावचारो के बारे में बताया गया। वही शिक्षकों की कई सारी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस मौके पाली से आये प्रशिक्षण दल में भवानी सिंह राठौड़ ने विद्यालय प्रबंधन, जय लक्ष्मी सोलंकी ने प्री प्राइमरी शिक्षा, आशा गहलोत ने बेसिक शिक्षा व जयश्री शर्मा ने सुलेख पर अपनी वार्ताए प्रस्तुत की। वही संस्था की ओर से टैनिंग टीम का स्वागत किया गया। इस मौके प्रभारी कानाराम, विजय लक्ष्मी व कई सारे अध्यापक अध्यपिकए मौजूद रहे।