◆जिलेभर में सजे मां दुर्गा के पांडाल, मंदिर और घर-घर में हो रही घट स्थापना
◆रोडला में सजा माँ खेडादेवी दरबार-
रोडला । नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है। जिले भर में मंदिरों व घर-घर में आज शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव का आगाज हो चुका हैं। जो नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी। वही आज शाम से 9 दिन तक जिले भर में डांडिया खनकने की धूम रहेगी। जालौर सहित नवरात्रा महोत्सव को लेकर विभिन्न गली मोहल्ले में पांडालों को सजाया गया है वही आहोर क्षैत्र के रोडला, भूति, कवलाँ, वलदरा, कवराडा, चान्दराई सहित आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों में शारदीय नवरात्रा को लेकर माँ दुर्गा का पांडाल रंगबिरंगी रोशनी से संजाया गया।