Monday, December 23, 2024
Homeजिला"रूमादेवी-गुलाब बेन अक्षरा" छात्रवृत्ति योजना के जरिए छात्राओं को मिलेंगे 10 लाख...

“रूमादेवी-गुलाब बेन अक्षरा” छात्रवृत्ति योजना के जरिए छात्राओं को मिलेंगे 10 लाख रुपये

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆17 अक्टूबर से शुरू होंगे छात्रवृत्ति के आवेदन, छात्राओं को मिलेगा विशेष लाभ

◆चयनित होने वाले विद्यार्थी को मिलेगें 25 से 75 हजार रुपये प्रतिवर्ष

सिरोही – (रमेश टेलर) अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमा देवी द्वारा सिरोही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद एवं हुनरमंद विद्यार्थियों के लिए “रूमादेवी-गुलाब बेन अक्षरा” छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है जिसके आवेदन 17 अक्टूबर से होंगे।
यह जानकारी खुद डॉ. रूमा देवी ने बुधवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए दी।

छात्रवृत्ति योजना में पात्रता और आवेदन को लेकर सवालों के जवाब देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमादेवी ने बताया कि प्रतिभाशाली और हुनरमंद प्रतिभाएं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नही बढ़ पाती। उनकी शिक्षा में कोई रूकावट न आए, जिसके लिए फाउंडेशन द्वारा “रूमादेवी-गुलाब बेन अक्षरा” छात्रवृति प्रदान की जाएगी। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को कुल 10 लाख रूपये की राशि का सहयोग प्रदान किया जाएगा।

रूमादेवी-गुलाब बेन अक्षरा छात्रवृति योजना के समन्वयक सुरेश पुखराज जैन ने बताया कि सिरोही जिले में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए विशेष प्रावधान के तहत 80% सीटे बालिकाओं के लिए सुरक्षित रखी जाएगी साथ ही विभिन्न श्रेणियां में यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

तीन श्रेणियों में दी जाएगी अक्षरा छात्रवृत्ति 2024-2025

इस योजना में अभ्यर्थियों को शिक्षा, खेल व कला के क्षेत्र में हुनर को बढ़ावा देने व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आगे पढ़ाई व खेल को जारी रखने वाले हुनरमंद विद्यार्थीयों को 25 से 75 हजार रुपये की सहयोग राशि इस छात्रवृत्ति के तहत की जाएगी।
बारहवीं के बाद से कॉलेज तक के विद्यार्थी जिनको आर्थिक तंगी के कारण आगे पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही हो, खेल के क्षेत्र में पैसो के अभाव में स्पोर्टस सामग्री सबंधित जरूरते पुरी नही हो पा रही हो तथा लोक कला के क्षेत्र में लोक गायन, परम्परागत वाणी गायन, हरजस, हस्तशिल्प से जुङी जरूरतमंद प्रतिभाएं आवेदन कर सकती हैं। 12वीं के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने वाले जरूरतमंद विधार्थी भी अक्षरा छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है, जिन्हें 75 हजार रूपये छात्रवृति के रूप में प्रदान किये जायेंगे ।

आनलाईन होगें आवेदन

विश्वकर्मा कौशल केन्द्र बरलूट की डाॅ सुनीता जैन ने बताया कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि ऐसी प्रतिभाओं को यह लाभ पहुंचे जिन्हे वास्तविक रूप से आर्थिक सहयोग की जरूरत हो। सिरोही जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अभ्यर्थी इस “रूमा देवी-गुलाब बेन अक्षरा” छात्रवृत्ति में भाग लेने के लिए rumadevifoundation.org पर जाकर वहां दिए गए गूगल फार्म से अपना आवेदन कर सकेंगे तथा छात्रवृति से सम्बंधित नियम भी जान सकेंगे। रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता कविता कुमारी ने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन 17 अक्टूबर से प्रारंभ होंगें और इसकी अंतिम तिथि 17 नवम्बर रहेगी। उन्होंने बताया कि आवेदनों की जांच के उपरांत 13 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े