◆ जल जीवन मिशन योजना के तहत एचआर (उच्च जलाशय) टंकी निर्माण का वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ शिलान्यास
आहोर (सुरेश गर्ग रोडला)थुंबा में ग्रामीणों के पेयजल की सुचारु तरीके से आपूर्ति करवाने के हेतु “जल जीवन मिशन” योजना के तहत एचआर (उच्च जलाशय) टंकी की स्वीकृति जारी करवाकर आज पानी टंकी के निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने शिलान्यास किया गया, अब इस टंकी के निर्माण के बाद ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति हर घर तक सुलभ हो सकेगी, इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुंबा, मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, जवानमल सुथार, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि केवलसिंह, भंवरपूरी, मंगलसिंह भाटी, शैतानसिंह, भाजयुमो उत्तमसिंह चांदराई, पप्पूसिंह, रामसिंह पांचोंटा, रतनदास, शिवलाल, चंपालाल, ताराचंद, लखन गर्ग सहित भाजपा कार्यकर्ता बंधु एवं गांव के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
