पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने भामाशाहों के साथ मिलकर निर्माणाधीन कार्य का किया अवलोकन
कैलाश नगर । (मनोहर सिंह) नव वर्ष 2025 की शुरूआत में कैलाशनगर का मातुश्री पूरी बाई पूनमाजी माली टॉर शो राजकीय महाविद्यालय नवीन भवन बनकर छात्र छात्राओं को जनवरी माह में समर्पित हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने भामाशाह शंकर माली टॉर शो व उनके परिजनों के साथ कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्ष 2023-24 के बजट में कैलाशनगर में राजकीय महाविद्यालय को स्वीकृत किया था। अभी सरकारी भवन में कॉलेज कला प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की करीब 120 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रही है। नया कॉलेज भवन तैयार होने के बाद छात्र छात्राएं नये भवन में अध्ययन करेगे। भामाशाह शंकर माली टॉर शो ने बताया कि कैलाशनगर में मातुश्री पूरी बाई पूनमाजी माली टॉर शो राजकीय महाविद्यालय 5 करोड की लागत से बनाया जा
रहा है। कॉलेज भवन 37 बीघा भूमि में बन रहा है एवं 40 बीघा भूमि में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है जिसमें जामुन, नीम, अमरूद अनेक प्रकार के 6 हजार से अधिक बडे बडे पौधे लगाये जा रहे है। कॉलेज परिसर के आसपास ऐरिये को पूरा तरह से हरा भरा किया जा रहा है ताकि महाविद्यालय में अध्ययनत बालक बालिकाओं को एक अच्छा वातावरण मिल सके। माली ने बताया कि महाविद्यालय में सुज्जित तरीके से बडा स्टेज तैयार करवाया जा रहा है एवं मुख्य द्वार बनकर तैयार हो गया है।कैलाशनगर में महाविद्यालय बनने से आसपास के करीब 25 गांव के लडका लडकी कॉलेज की पढाई पूरी कर सकेगे। सिरोही व जालोर में कॉलेज होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाएं इतना दूर सफर तय कर कॉलेज की पढाई नही कर पाते थे। माली ने बताया कि तन, मन, धन से समर्पित होकर कॉलेज का निर्माण कार्य करवा रहे है, जनवरी माह में कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा और इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाएं नये कॉलेज भवन में अध्ययन करेगे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, मोटाराम देवासी, सरपंच वेलाराम मेघवाल, अचलाराम माली, पूर्व उप प्रधान मगनलाल मीणा, मंडल अध्यक्ष पन्नाराम हीरागर, दलपत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।