- Advertisement -
कोसेलाव व चाणोद जीएसएस के अधीन एक दर्जन पोल टूटे
तखतगढ़ (पाली)। शनिवार रात को अचानक मौसम बदल गया। सुमेरपुर क्षेत्र के उत्तरी भाग में तेज हवाओं के संग बारिश का जारी रहा। दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 4 जून को भारी आंधी और बार्न की संभावना बनी हुई है। इसी बीच शनिवार रात तक जोधपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग में तूफानी आंधी का अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग की माने तो अंधड़ के साथ बारिश भी होगी। हवाओं का जोर रविवार सवेरे तक जारी रह सकता है। उधर जून में मानसून के आगमन का इंतजार किया जा रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर पहले ही कह चुका है कि सब कुछ सही रहा तो जून के अंतिम सप्ताह तक राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है।
ये हुई बारिश दर्ज
तखतगढ़ में 16एमएम व जवाई बांध में 25 एमएम बरसात दर्ज की गई।जबकि सांडेराव में 17 एमएम बरसात दर्ज हुई है।वर्तमान में जवाई बांध में 30 फीट पानी है। जवाई बांध के कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ने जानकारी दी है।
कोसेलाव व चाणोद जीएसएस के अधीन एक दर्जन पोल टूटे- तखतगढ़ डिस्कॉम के सहायक अभियंता राहुल कुमार मीणा ने बताया कि तखतगढ़ के अधीन कोसेलाव,बाकली एवं चाणोद जीएसएस के अधीन एक दर्जन से ज्यादा विद्युत पोल गिरे हैं।विद्युत सप्लाई बहाल करने के लिए लाइनमैन फाल्ट निकालने में जुटे हुए हैं।
- Advertisement -