- Advertisement -
–राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक स्कूल के केतन ने निजी स्कूलों को दी मात
तखतगढ़ (पाली)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सैकेण्डरी के जारी परिक्षा परिणाम में कई परिक्षाार्थियों ने अपने सगे भाई एवं बहन की प्रेरणा लेकर कठोर मेहनत करके नाम कमाया है। दरअसल, कस्बे के राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र केतन सुथार ने सरकारी स्कूल का डंका बजाया है। छात्र के 93प्रतिशत अंक लाने पर विधालय प्रशासन एवं मोहल्लेवासी मुंह मीठा करवा रहे है। दो वर्ष पूर्व विधालय के छात्र चेतन सुथार ने 93प्रतिशत अंक लाए थे। इस बार उसका अनुज केतन ने भी 93प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार, कस्बे के आदर्श माध्यमिक विद्यालय के श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र सुनिल प्रजापत ने अपनी बहन किरण के पदचिन्हों पर चला।दो साल पूर्व बहन किरण ने 94प्रतिशन अंक लाया था। बहन के अच्छे अंकों से प्रेरित होकर कड़ी मेहनत एवं लगन से सुनिल ने 93.17प्रतिशत अंक लाया है।
- Advertisement -