आहोर। (छगन रैडशाह) कांग्रेस विधानसभा के बागरा व सियाना मंडल में 22 ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महंगाई राहत शिविर व प्रशाशन गांवों के संग अभियान में प्रभारी व हरजी,गुड़ाबालोंतान, गोदन,आहोर मण्डल में अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब आहोर विधानसभा के बागरा मंडल में 10 ग्राम अध्यक्ष व सियाना मण्डल में 12 ग्राम अध्यक्ष की लिस्ट ब्लॉक अध्यक्ष जोशी ने जारी की है जिसमे बागरा मंडल में बागरा से ग्राम अध्यक्ष महबूब ख़ान उर्फ़ मामु , आकोली में गोपाराम देवासी, बीबलसर में विशाराम मेघवाल, देलदरी में रतनलाल प्रजापत दीगाँव में मांगीलाल चौधरी, नागणी में हिम्मताराम सरपंच, नबी में जेताराम देवासी, देवदा में हीरसिंह,डूडसी में महिपालसिंह,आड़वाड़ा में भोनाराम मेघवाल को नियुक्त किया। इसी प्रकार सियाना मण्डल से सियाना में किशनलाल प्रजापत, चाँदना में देवीसिंह,कानदर में जोगाराम राणा, रायपुरिया में हरीसिंह देवड़ा,देवाडा में प्रतापसिंह, सिवना में जालाराम मेघवाल, सुमेरगढ़ खेड़ा में मूलाराम चौधरी, मेड़ाउपरला में किशोरसिंह, मेड़ानिचला में प्रागाराम मेघवाल,मायलवास में ममताप्रशाद मेघवाल,बारलावास में गणेशराम हीरागर,भेटाला में नारायणसिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया।साथ ही उनको जल्द से जल्द 11 सदस्यों की ग्राम कमेटी भी तैयार करने को कहा गया है।