देसूरी। थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के सैलीपांच निवासी भैराराम (38)पुत्र कालीराम और हिंदू (21) पुत्र प्रभुलाल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टोपीदार बंदूक बरामद की है और हथियार की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कमांडर जीप को भी जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा के निर्देशन में की गई। देसूरी थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरिओम आश्रम देसूरी पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल परविंदर सिंह, हेडकांस्टेबल मेघाराम, और कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, रामचंद्र, बलराम, जगदीश कुमार, हंसराज और श्रवण कुमार शामिल थे। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अवैध हथियारों के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
