भाद्राजून । (सुरेश गर्ग रोडला) क्षेत्र के निकटवर्ती भूति के सरस्वती विद्या मंदिर की मेजबानी में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर पुर्व तैयारी का अंतिम रूप दिया गया है। वही क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी रमेश राठौड़ ने बताया कि भूति के खेल मैदान में शनिवार से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।जिसमे भूति सहित आसपास के पाँच ग्राम पंचायतों की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि भूति, कवलाँ, वलदरा, कवराडा रोडला सहित आसपास के ग्रामपंचायतों की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। प्रतियोगिता टीमों की एन्ट्री शुक्रवार 1बजे से पुर्व सरस्वती विद्या मंदिर में करवा कर टीमों की एन्ट्री अवश्य करवाएँ ताकि प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जा सके। प्रतियोगिता मे 16वर्ष के आयु वर्ग के खिलाडी सम्मिलित हो सकते है। वही खिलाडी को आधार कार्ड के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।वही विजेता, उपविजेता को उचित पुरस्कार व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा।
