Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातसामाजिक सरोकार : युवाओं की पहल से निशक्त परिवार को दी आर्थिक...

सामाजिक सरोकार : युवाओं की पहल से निशक्त परिवार को दी आर्थिक मदद

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

युवाओं ने मिलकर कि आर्थिक मदद

भाद्राजून । सराणा बीते दिनों में गांव के एक युवक का निधन होने पर गांव के युवा साथियों ने सोशल मिडिया के माध्यम से आर्थिक सहयोग सामिल किया । जिसमें गांव के मनोहर मीणा आयु 16 वर्ष के निधन होने पर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर इलाज कराते कराते मनोहर की मृत्यु हो गई जिसमें परिवार में माता पिता अंधे हैं परिवार का गुजारा दो भाई मजदूरी करके व एक भाई बकरियां चराकर गुजारा करते थे जिसमें मनोहर भी अपने भाई के साथ बकरियां चराकर परिवार का गुजारा चलाता था । जिसमें मनोहर के इलाज के समय परिवार ने ब्याज से पेसै लाये व बकरियों को भी बेच दिया । लेकिन फिर भी इलाज कराते समय उसकी मृत्यु हो गई गांव के युवा जितेन्द्र दवे सराणा ने अपने साथियों के साथ सोशल मिडिया के माध्यम से पचास हजार रुपए का आर्थिक सहयोग मनोहर के परिवार के लिए दो दिन में शामिल किया जिसमें गांव के युवा साथियों व प्रवासी भाईयों ने तन मन से परिवार की आर्थिक मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसमें गांव के होली के अवसर पर समस्त ग्राम वासियों के साथ ठाकुर साहब व प्रबुद्धजनों एवं प्रवासी भाईयों के हाथों से मनोहर मीणा के परिवार को पच्चपन हजार रुपए की आर्थिक सहयोग राशि भेंट की गांव के युवा साथी हमेशा गांव के लिए अनोखी मुहिम चलाकर नवाचार के कार्य करते हैं जो गांव सराणा के सामाजिक कार्यों की अनोखी पहल है

मनोहर की अल्प आयु में निधन होना दुखद घटना घटी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी इलाज कराते समय निधन हो गया परिवार का गुजारा बकरियों पर निर्भर था उनको भी बेस दिया फिर भी जान नहीं बची सोशल मीडिया के माध्यम से गांव के युवा साथियों के सहयोग से पचपन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राशि सामिल की जो परिवार को सुपुर्द किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े