Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातकृष्णावती नदी में हो रहे बजरी खनन को ले कर ग्रामीण बैठे...

कृष्णावती नदी में हो रहे बजरी खनन को ले कर ग्रामीण बैठे धरने पर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल के बायोशा मन्दिर परिषर में सोमवार को कृष्णावती संघर्ष समिति के बैनर तले कृष्णावती नदी में हो रहे भारी मात्रा में खनन को लेकर क्षेत्रवासियों की बैठक आयोजित हुई।
इसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान लोग आक्रोशित होकर खेजड़ी सर्कल पर पहुँचकर मनोरा जाने वाली सड़क मार्ग पर धरने पर बैठ गये।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची।
उस दौरान पुलिस व धरनार्थियों के बीच हल्की सी नोक झोक हो गई। इससे माहौल हल्का सा गरमाया।
वही सूचना पर डिप्टी मुकेश चौधरी समेत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा।

पूर्व में भी दो बार हो चुका है धरना
जावाल में कृष्णा वती नदी में बड़ी फ़ॉकलैंड मशीनों से भारी मात्रा हो रहे खनन को लेकर पूर्व में दो बार क्षेत्र के ग्रामीणों ने धरना प्रदशन किया। लेकिन मांग पर ठोस कार्रवाई नही होने से अब तीसरी बार धरना हो रहा है।

मंगलवार को क्षेत्र में बाजार बंद रखने की अपील

कृष्णा वती नदी में हो रहे भारी मात्रा खनन के विरोध में संघर्ष समिति के बैनर तले जावाल समेत क्षेत्र के गांवों में भोपू प्रसार कर मंगलवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रख कर धरने में शामिल होने का आहान किया

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े