- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
जल उपयोक्ता संगम संख्या 13ः अध्यक्ष पद हेतु चुनाव
-अधिकांश सदस्य निर्विरोध
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के जल संसाधन विभाग के डाक बंगले में गुरूवार को जवाई बांध के जल उपयोक्ता संगम संख्या 13 के अध्यक्ष पद के लिए इस बार घमासान होगा। दोपहर एक बजे तक तीन आवेदन प्राप्त हुए है। चुनावों को लेकर जल संसाधन विभाग भी मुस्तैद है। जवाई बांध के कनिष्ठ अभियंता एवं चुनाव अधिकारी गणपत देवासी ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता अधिनियम 2000 एवं नियम 2002 के तहत जवाई वृहद सिंचाई परियोजना तहसील सुमेरपुर के अन्तर्गत जल उपयोक्ता संगम संख्या 13 के चुनाव को लेकर गुरूवार को तिथि तय की गई। तिथि के तहत सुबह 10बजे विभाग के अधिकारी पहुंचे। दोपहर एक बजे तक अध्यक्ष एवं सदस्य के आवेदन जमा हो पाए।तय समय तक कोई भी निर्विरोध नही हो पाया। एक आवेदन खारिज कर दिया गया है। ऐसे में इस बार घमासान होने की उम्मीद है। इस मौके पर सहायक अभियंता रोहित चैधरी, शिवप्रकाश, कनिष्ट अभियंता अशोक पुनिया, पृथ्वीसिंह, जितेन्द्रसिंह एवं सुरेन्द्रसिंह चुनाव टीम में जुटे हुए है। 16 जून को चुनाव होना प्रस्तावित है।
-निर्विरोध अध्यक्ष के लिए चला मान मनुहार का दौर- अध्यक्ष के लिए आवेदनों के दौरान एक बजे तक आवेदनकत्र्ताओं ने अपने अपने सहयोगियों के साथ दूसरे आवेदनकत्र्ताओ को पक्ष में बैठने के लिए मान मनुहार की। लेकिन, मान मनुहार का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। डाक बंगले में सुबह से काश्तकारों की काफी भीड़ रही।
– सदस्य के लिए ये आवेदन हुए जमा – एक से सूर सिंह पुत्र गुमान सिंह , दो से मानाराम पुत्र नथाराम , तीन से लाल सिंह पुत्र नरसिंह , चार से नाथूराम पुत्र नगाराम,पांच से राजकुमार पुत्र इंद्रमल , छह से पुत्र नारायण सिंह पुत्र पहाड़ सिंह, सात से पबाराम मीणा पुत्र घीसाराम व नगाराम पुत्र भबूता राम मीणा, आठ से केसाराम पुत्र थानाराम, नौ से शांतिलाल पुत्र खुमाराम, दस से भूरा राम पुत्र गोमाराम एवं 11 से सोनाराम पुत्र टेकाराम के आवेदन चुनाव अधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए हैं।
-निर्विरोध अध्यक्ष के लिए चला मान मनुहार का दौर- अध्यक्ष के लिए आवेदनों के दौरान एक बजे तक आवेदनकत्र्ताओं ने अपने अपने सहयोगियों के साथ दूसरे आवेदनकत्र्ताओ को पक्ष में बैठने के लिए मान मनुहार की। लेकिन, मान मनुहार का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। डाक बंगले में सुबह से काश्तकारों की काफी भीड़ रही।
– सदस्य के लिए ये आवेदन हुए जमा – एक से सूर सिंह पुत्र गुमान सिंह , दो से मानाराम पुत्र नथाराम , तीन से लाल सिंह पुत्र नरसिंह , चार से नाथूराम पुत्र नगाराम,पांच से राजकुमार पुत्र इंद्रमल , छह से पुत्र नारायण सिंह पुत्र पहाड़ सिंह, सात से पबाराम मीणा पुत्र घीसाराम व नगाराम पुत्र भबूता राम मीणा, आठ से केसाराम पुत्र थानाराम, नौ से शांतिलाल पुत्र खुमाराम, दस से भूरा राम पुत्र गोमाराम एवं 11 से सोनाराम पुत्र टेकाराम के आवेदन चुनाव अधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए हैं।
- Advertisement -