- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के जल संसाधन विभाग के डाक बंगले में गुरूवार को जवाई बांध के जल उपयोक्ता संगम संख्या 13 के अध्यक्ष पद काफी मशक्कत के बाद भीमसिंह बलाना को निर्विरोध चुना गया है। भरतसिंह देवड़ा के मान मनोव्वल के बाद उन्होने आवेदन वापस खीच लिया। जवाई बांध के कनिष्ठ अभियंता एवं चुनाव अधिकारी गणपत देवासी ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता अधिनियम 2000 एवं नियम 2002 के तहत जवाई वृहद सिंचाई परियोजना तहसील सुमेरपुर के अन्तर्गत जल उपयोक्ता संगम संख्या 13 के चुनाव को लेकर गुरूवार को अध्यक्ष पद के लिए देवाराम चौधरी,भीमसिंह बलाना एवं भरतसिंह देवड़ा ने आवेदन भरे। देवाराम चौधरी के पार्षद पद पर होने के कारण उनकी शिकायत हुई। शिकायत में पार्षद पद होने की पुष्ठि एवं नियमों एवं शर्तो के अनुसार एक व्यक्ति के दो पद को देखते हुए देवाराम चौधरी को आवेदन जांच में खारीज कर दिया गया। इसके बाद भीमसिंह बलाना एवं भरतसिंह देवड़ा के आमने सामने होने के कारण दोनों के बरीच मान मनोव्वल रही। आखिरकार आवेदक भरतसिंह देवडा ने आवेदन वापस खींच लिया। ऐसे में चुनाव अधिकारियों विजय की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित चैधरी, शिवप्रकाश, कनिष्ट अभियंता अशोक पुनिया, पृथ्वीसिंह, जितेन्द्रसिंह एवं सुरेन्द्रसिंह चुनाव टीम में जुटे हुए है।
- Advertisement -