Monday, December 23, 2024
Homeहलचलयुवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी - मेवाड़ा 

युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी – मेवाड़ा 

- Advertisement -
तखतगढ़(पाली)।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल सवर्धन योजना के तहत महिलाओ व बालिकाओं के लिए निशुल्क RS -CIT कंप्यूटर कोर्स का महावीर  एजुकेशन पर विधिवत उद्घाटन किया गया‌। महावीर एजुकेशन के डायरेक्ट भगवान दास सिंदरु ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का उद्घाटन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, विशेष अतिथि पीसीसीबी चेयरमैन करण सिंह मेडतिया, विशेष आमंत्रित अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी बाली परबत सिंह राठौड़ के तत्वाधान मे योजना का उद्घाटन किया।
इस दोरान पूर्व प्रधान ने छात्राओं को राज्य सरकारी की महिलाओ से संबंधित अनेको योजनाओं से अवगत करवाया और कहा की महिलाओ के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।साथ ही, स्वयं के कौशल का विकास होंगे। आज के युग मे तकनिकी शिक्षा जरूरी हैं।
वही ब्लॉक शिक्षाधिकारी परबत सिंह राठौड़ ने छात्राओं के अधिक से अधिक कंप्यूटर कोर्स करने से व्यवहारिक ज्ञान बढ़ेगा। RS CIT कंप्यूटर कोर्स राज्य सरकार की सरकारी नौकरियो के लिए आवश्यक कंप्यूटर कोर्स हैं जिसे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को करना चाहिए।महावीर एजुकेशन कैम्पस मे चल रही महावीर सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी का निरिक्षण कर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा सरकारी नौकरियो की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाक़ात कर बेराजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते सहित अन्य योजनाओं की जानकारी और सुमेरपुर की सबसे अच्छी संसाधन युक्त लाइब्रेरी बताई और  युवाओं को महावीर सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी से जुड़ने की बात कही।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव महेश परिहार, सेवा दल नगर अध्यक्ष हिम्मत गेहलोत, महावीर एजुकेशन डायरेक्ट भगवानदास सिंदरु, सह डायरेक्ट विक्रम कुमार,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव डूंगरदास वैष्णव, अल्केश परिहार, प्रदीप कुमार, अंनु देवड़ा, मनीषा देवासी,ज्योत्स्ना, वीरेंद्र कँवर देवड़ा, पिंकी कुमारी, शानू मेघवाल, खुशबु कुमारी, अंजलि कुमारी, वर्षा, चिंटू कँवर, मनसा देवी, सुष्मिता ओझा, कल्पना कुमारी, प्रवीणा देवी, रिंकू कुमारी, देविका चौहान सहित सभी छात्राए व स्टॉफ मौजूद रहे।
- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े