- Advertisement -
नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन कर उन्नत कृषि के लिए प्रोत्साहन कर रही केन्द्र सरकार: राठौड़
तखतगढ़(पाली)। पूर्व उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हिस्से का यूरिया ब्लेक में केमीकल कारखानों में जाने से रोकने के लिए नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन व मृद्धा परीक्षण कर उन्नत कृषि के लिए प्रोत्साहन किया है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव कर किसान के खेत को इकाइयाँ माना। जिस का सीधा फायदा बिमित कृषक हो मिला। मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र में संस्थागत ऋण राशि को तीन गुणा बढाकर चार करोड़ नए केसीसी आवेदकों को ऋण दिया हैं। देश भर की कृषि मण्डियों मे ंई-नाम योजना लागू कर किसान को अपनी उपज जहां अधिक भाव मिले,वहां बेचने को स्वतंत्र व प्रोत्साहित किया। ब्लाॅक स्तर पर निर्मित अनाज गोदामों में फसल सुरक्षित रखने के साथ ही, उस उपज पर आसान ब्याज पर बैंक से उपज के मूल्य का 80 प्रतिशत तक का ऋण लेकर,अपनी देनदारियां चुका सकता है ओर वाजिब बाजार भाव आने पर अपना माल बेचकर, बैंक का कर्ज चुका सकता है। बजट में कृषि उपयोगी औजारों को सस्ता किया। लघु एंव छोटे किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये प्रधानमंत्री सम्मान निधि के भुगतान से उन्हें संम्बल प्रदान किया। केन्द्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना लागू की, जिसमें किसान को वृद्धावस्था में सम्मानजनक पैशन देने का प्रावधान रखा गया हैं।राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार के किसानों के हित में लिए गए इन ऐतिहासिक फैसलों से देश भर में किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी आमदनी भी बढेगी। जहां एक तरफ मोदी सरकार किसानो को सम्बल देने का काम कर रही है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की जमीनों को नीलाम करने का काम कर रही है। राज्य की गेहलोत सरकार का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने है।
- Advertisement -