सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल कस्बे में पिछले दिनों पूर्व बारिश के दौरान मेघवाल वास में घरों में जलभराव को लेकर एक महिला का आपत्तिजनक सोशल मीडया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को मेघवाल समाजबंधुओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुये आपत्तिजनक वीडियो को लेकर जिला कलेक्टर समेत जिला अधिकारियो को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में बताया कि महिला को कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सिरोही प्रधान की बुआ बताकर आमजन को गुमराह कर असत्यापित एवं आधारहीन प्रयास करते हुए सोशल मिडिया एव न्यूज चैनलों में भ्रामक जानकारी फैलाई गई है । इससे समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति व सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार मान को हानि हुई।
जिस से समाजबंधुओं में आक्रोश है। ज्ञापन में
भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी करवाई करने की मांग की
◆ फूफाजी ने बरलूट थाने में दी रिपोर्ट
27 अगस्त को सिरोही प्रधान हसमुख के फूफाजी जावाल निवासी नगाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोशल मीडिया जरिए मेरी धर्मपत्नी गेरी देवी को बदनाम कर छवि धूमिल व प्रतिष्ठा खराब करने को लेकर बरलूट थाने में रिपोर्ट दी है। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि रिपोर्ट पर जांच जारी है।
◆ नही पहुँचे जनप्रतिनिधि
गत दिनों पूर्व बारिश के जावाल के मेघवाल वास मोहल्ले के घरों में जलभराव को लेकर कथा कथित वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई जन प्रतिनिधि मोहल्ले वासियो की समस्या को सुनने के लिए अभी तक नही पहुँचे
