जालोर। (शंकर लाल चौधरी)मांडवला स्थित श्री तलाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार जर्जर हालत में होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रशासन को स्थिति की जानकारी होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य की अनदेखी के कारण बच्चों की जान पर संकट मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस जर्जर प्रवेश द्वार को गिराया या मरम्मत नहीं किया गया तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लोगों ने शिक्षा विभाग से मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।
