Monday, December 23, 2024
Homeहलचलखांगड़ी में घांची महासभा की जनरल मिटींग 18 जून को

खांगड़ी में घांची महासभा की जनरल मिटींग 18 जून को

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली) ।श्री समस्त घांची चारभुजा महासभा खांगडी की आम जनरल मिटींग 18जून रविवार को सुबह 9 बजे चारभुजा मंदिर खांगड़ी में रखी गई है। महासभा के अध्यक्ष वेनाराम परमार ने बताया कि पूर्व में उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया था। समाज बंधुओ के सहयोग से तृतीय सामूहिक विवाह एवं वार्षिक मेला 2023 शानदार सम्पन्न हुआ एवं आपके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग रहा। इसके लिए अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी आभारी रहेगें। अध्यक्ष परमार ने बताया कि वे घरेलू कार्य के अधिकता होने से  महासभा को समय नहीं दे सकते।कार्यकाल का लेखा जोखा सुपुर्द करना प्रस्तावित है। तृतीय सामूहिक विवाह व वार्षिक मेला 2023 का हिसाब किताब एवं सम्पूर्ण कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया जाएगा । साथ ही, नये अध्यक्ष के चुनाव के बारे में चर्चा की जायेगी ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े