- Advertisement -
तखतगढ़( पाली)। सर्वोदय कोऑपरेटिव सोसायटी तखतगढ़ शाखा के खाताधारक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में आठ साल पुराने दर्ज मामले में वांछित एवं गिरफ्तार आरोपी भंवरसिंह पुत्र बालसिंह राजपूत उम्र 65, निवासी मकान न. 684 वार्ड नम्बर 3 पी.डबलूडी कॉलोनी सिरोही का रिमांड खत्म होने के बाद उसको न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रकाश कुमार जीनगर ने बताया कि प्रकरण संख्या 02/15 धारा 420, 406, 409 भादस पुलिस थाना तखतगढ में वांछित आरोपी भंवरसिंह पुत्र बालसिंह राजपूत उम्र 65, निवासी मकान न. 684 वार्ड नम्बर 3 पी.डबलूडी कॉलोनी सिरोही पुलिस थाना कोतवाली सिरोही को दो दिन पहले गिरफ्तार किया थाl शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय ने रिमांड पर सौंपा था।
- Advertisement -