- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी कक्षा दसवीं के परिक्षा परिणाम में कस्बे के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर छात्रों का बहुमान का सिलसिला जारी है। रविवार को कस्बे के जोगणी गली स्थित मां सरस्वती कोचिंग क्लासेंज के प्रभारी कालूराम ढ़ाबर के सानिध्य में नगरवासियों ने छात्रों के निवास पर पहुंचकर मुंह मीठा करवाया एवं माला व साफा पहनाकर हौसला अफजाही किया। गौरतलब है कि संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनतर छात्र केतन ने 93प्रतिशत एवं आदर्श माध्यमिक विद्यालय के छात्र सुनिल 93.17प्रतिशत हासिल किया। ऐसे में इन छात्रों ने इस कोचिंग में भी अध्ययन किया। कठोर परिश्रम करने वाले इन छात्रों के रिश्तेदारों ने भी दो साल पूर्व 93 एवं 94प्रतिशत बनाकर तखतगढ़ का नाम रोशन किया। छात्रों का कहना है कि किसी भी परिक्षा के लिए कठोर परिश्रम बहुत जरूरी है। ऐसे मेें सफलता कदम चुमती है।
- Advertisement -