- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
नशीला पदार्थ सुंघाकर 30लाख के आभूषण व नकदी चोरी ,मामले ने छोड़े कई सवाल..
तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव में एक पखवाड़ा पूर्व नशीला पदार्थ सुंघाकर 30लाख के आभूषण व नकदी चोरी के मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस के एक पखवाड़ा बाद भी मामले मे राजफाश नही करने पर कई सवाल छोड़े है। आखिरकार इतना बड़े मामले का पुलिस पर्दा क्यों डाल रही है। पुलिस के पास माल बरामद करने का सुबगुहाट आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में राजनीतिक आका एवं पुलिस के आला अधिकारी मामले को रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं।
–क्या है मामला
25मई को पुलिस ने कोसेलाव निवासी करणसिंह पुत्र वर्दीसिंह ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि शनिश्चर चैक के पास उनका मकान है। हमेशा की तरफ वे रात को खाना खाने के बाद नोहरे में सोने चले गए। उनका बेटा विक्रमसिंह, नारायणसिंह शेरसिंह और उनकी पत्नियां मंजू कंवर, शोभा कंवर भी खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे सो गए। घर के मुख्य दरवाजे के बाहर शेरसिंह सो रहा था। मकान के मध्य भाग में नारायणसिंह और चैक में मंजू कंवर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। बड़ा बेटा विक्रमसिंह मकान की छत पर सो रहा था। रात करीब 12-1 के बीच संभवत तीन-चार बदमाश घर में घुसे। घर में सो रहे लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाया और अलमारी और मंजू के ताले तोड़ उनमें रखे तीनों बहुओं के करीब 49 तोला सोने, 2 किलो चांदी के गहने और 1 लाख 91 हजार नकद चोरी कर ले गए। रिपोर्ट में उसने बताया कि नोहरे से उठकर वे सुबह करीब 5 बजे घर गए। लेकिन कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा किसी ने नहीं खोला। जबकि हमेशा वे 5 बजे नोहरे से घर जाते है तो उनकी पुत्रवधु दरवाजा खोल देती है क्योंकि वे भी सुबह 5 बजे उठ जाती है। काफी देर बाद जब दरवाजा खोला तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी और मजू के ताले टूटे पड़े थे। तलाशी ली तो सोने-चांदी के गहने और रुपए गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू की। चोरों ने जो नशीला पदार्थ सुंघाया उससे मंजू कंवर की हालत खराब हो गई। उसे काफी देर तक होश नहीं आया। ऐसे में इलाज के लिए कोसेलाव हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
–ये माल चोरी हुआ
–ये माल चोरी हुआ
-एक लाख 91हजार रूपये के अलावा 2 बाजुबन 7 तोला,2 आड 7 तोला, 1 कन्टी 2.5 तोला, 1 रखड़ी सेट 2.5 तोला,2 रखडी 1.5 तोला, 2 मेमद 4 तोला, 3 जोडी पणसी 7.5 तोला, 2 चेन 2.5 तोला, 5 अंगुठी 2.5 तोला, 3 जोडी झुमर झेला 7.5 तोला, 1 जोड़ी मरकी 39 ग्राम,4 जोडी लुंग 5 ग्राम, 6 जोडी तोडा 200 ग्राम गुणा 6 कुल 1 किलो 200 ग्राम चांदी, 2 किलो चादी मदर, 65 तोला चादी का कड़ा 1 जोडी, टोफिस 2 तोला, 2 जोड़ी तोडा बच्ची का चांदी,1 जोडी झोझरीया चांदी,1 जोडी बच्चे के लुंग 39 ग्राम सोने के,1 बच्चे के गले की चैन .05 तोला सोने की थी।
–एक माह में पिचावा व कोसेलाव सहित आधा दर्जन में चोरी
थाना क्षेत्र के पिचावा चामुंडा माता मंदिर सहित क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरी चर्चा का विषय बने हुए है। इन चोरियो के राजफाश की ग्रामीण इंतजार कर रहे है।
इनका कहना है मामले का राजफास होते ही सूचना से अवगत कराया जाएगा। प्रकाश कुमार जीनगर, थाना प्रभारी तखतगढ़।
- Advertisement -