Tuesday, December 24, 2024
Homeहलचलदिशा की बैठक में चौधरी ने जनता की समस्याओं को उठाया

दिशा की बैठक में चौधरी ने जनता की समस्याओं को उठाया

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

सिरोही (रमेश टेलर)जिला परिषद सदस्य लुंबाराम चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार को जिला परिषद विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)की बैठक में जिला परिषद सदस्य ने किसानों को ऋण बीमा राशि का भुगतान में अनियमितता बरती जा रही है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत ठेकेदार ने सारी गलियां सीमेंट रोड पानी की पुरानी टैबलेट को तोड़ दिया है जिससे जनता को पांच छह महीनों से पानी के लिए तरस रही हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है चौधरी ने बताया कि जिले में नरेगा के तहत के कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे हैं 12 महीने बीत जाने के बाद भी काम चालू नहीं हो रहे हैं।

लुम्बाराम चौधरी ने बैठक में अखबार में छपी खबर की कटिंग को एडिसनल एसपी को दिखा कर ओर बताया कि सिरोही जिले में शराब माफिया का बोलबाला है जिससे सिरोही जिले शर्मशार हो रहा है जिसका उदाहरण यह है कि गुजरात पुलिस ने पांच बार कार्रवाई कर ट्रक से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। सिरोही बॉर्डर से शराब से भरे हुए ट्रक पार हो रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी है लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि बत्तीसा बांध का 50 फीट ऊपर का पानी बाइकों के द्वारा बांधों में डाला जा सकता है जिससे सिरोही में पानी की समस्या दूर हो सकती हैं इससे अधिकारियों को अवगत करवाया उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के पास सिंगल व थ्री फेज केबल नहीं होने से जनता द्वारा डिमांड राशि बनने के बाद भी कई महीनों से विद्युत कनेक्शन नहीं हो रहे हैं। ग्राम स्तर पर किसानों को विद्युत को लेकर भारी समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर टॉवर लगे हुए हैं लेकिन नेटवर्क नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लुम्बाराम चौधरी ने जनता के हित के लिए बैठक में कई मुद्दों को उठाया। जिस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े