अर्बुदा माताजी मंदिर व नरसिंह मंदिर का हुआ पट्टा जारी
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पट्टे की मांग से लोढा को करवाया था अवगत
सिरोही– (रमेश टेलर)विधायक संयम लोढा के प्रयासो से सिरोही विधानसभा क्षेत्र के जावाल ग्राम में हजारो श्रद्वालुओं की आस्था व श्रद्वा के केन्द्र अर्बुदा माताजी व नरसिंह भगवान मंदिर परिसर का नगरपालिका जावाल द्वारा पट्टा जारी किया गया। पट्टा प्राप्त करने के बाद समिति के सदस्यों, ग्रामीणों व श्रद्वालुओं ने विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
पट्टा वितरित करने के अवसर पर सिरोही विधायक संयम लोढा ने उपस्थित मंदिर समिति सदस्यों, श्रद्वालुओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां कि पहले उनकी जानकारी में नही था कि इस मंदिर परिसर का पट्टा पिछले एक दशक से लंबित है, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बताये जाने पर उन्होंने प्रयास एवं प्रभावी कार्यवाही कर समिति को पट्टा दिलावाया है। लोढा ने कहां कि जब भी आमजन ने उन्हें जो भी समस्या या कार्य बताये है चाहे वह कार्य स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन के स्तर के हो या राज्य स्तर के स्तर के हो उन्हें हर सम्भव प्रयास कर पूरा करने का कार्य किया हे। सिरोही विधानसभा में अब तक के सर्वाधिक कार्य विकास करवाये है। हजारों शहरी व ग्रामीण जनता को पट्टे दिलवाने के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिलवाया है। लोढा ने कहां कि ग्राम, समाज, आमजन से संबंधित किसी भी कार्य व समस्या के लिए कोई भी व्यक्ति कभी मिल सकता है और वह उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है।
उल्लेखनीय है कि जावाल ग्राम में हजारो श्रद्वालुओं की आस्था के केन्द्र अर्बुदा माताजी व नरसिंह भगवान मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित समिति सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा विधायक संयम लोढा को अवगत कराया था कि वे पिछले कई वर्षो से इस मंदिर परिसर के पट्टे की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। चाहे पूर्व में ग्राम पंचायत हो या वर्तमान नगरपालिका दोनो के ही द्वारा कोई न कोई कागजी कार्यवाही कमियां बताकर पट्टो को लंबित कर रखा है इस पर विधायक संयम लोढा ने शीघ्र ही पट्टा जारी करवाने का आश्वासन दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के बाद विधायक संयम लोढा द्वारा किये गये लगातार किये जा रहे प्रयासों से मंदिर परिसर का श्री अर्बुदा घांची समाज सेवा समिति को फ्री होल्ड पट्टा जारी किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष कनाराम राणा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित हिम्मत सुथार, किसान नेता रामसिंह सिंदल, राजेंद्र रावल, ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष शेतानसिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सवाराम, पुनीत अग्रवाल व घांची समाज के समाज बंधुओं के साथ बड़ी संख्या में नगर जन उपस्थित थे।