आहोर । (छगन रैडशाह) ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 13 जून को एनएच 325 पर सांवलिया जी धाम अगवरी में आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल के निवास पर रविवार को आहोर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी, कांग्रेस नेता छैल सिंह बिथूड़ा ,पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, आमसिंह परिहार के साथ चर्चा की गई । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा नवनियुक्त ग्राम अध्यक्षों एवं महंगाई राहत के प्रभारी व हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के प्रभारी का सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र जोशी ने बताया कि 13 जून मंगलवार को प्रात 9:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन ,स्वागत ,परिचय प्रक्रिया के बाद ग्राम अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस जन से संवाद व सम्मान किया जायेगा। साथ ही संगठन की मजबूती पर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे।