पोसालिया (शिवगंज) समीपवर्ती रुखाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होनहार विद्यार्थी राजू देवासी पुत्र बजा राम ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.50% अंक अर्जित कर अपने माता- पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि हेतु विद्यार्थी का सम्मान समारोह प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करवाड़ा के सरपंच तेजाराम भाटी, जिला परिषद सदस्य रतनाराम देवासी, हरीश राठौड, पीसीसी सदस्य, शंकर भाई देवासी व संस्था प्रधान अचलाराम सहित अभिभाषक उपस्थित थे।
विद्यार्थी के पिता वजाराम खेती-बाही का काम करते हैं, विद्यार्थी ने इसका श्रेय अपने पिता व अध्यापकों को दिया है छात्र भविष्य में I. A.S. बनना चाहता है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.50% अंक अर्जित कर किया नाम रोशन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
अन्य खबरे