Tuesday, December 24, 2024
Homeजिलाबिपरजॉय तूफान को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, लोगो से...

बिपरजॉय तूफान को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, लोगो से की अपील

- Advertisement -

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बिपरजॉय तूफान को लेकर एडवाइजरी जारी: लोगों को सतर्क रहने की हिदायत,आहोर उपखंण्ड अधिकारी द्वारा आमजन से सहयोग की अपील-

आहोर। अरबसागर से उठे संभावित चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय को लेकर उपखंण्ड अधिकारी शैलेन्द्रसिंह ने आला विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । जिसमे एसडीएम ने अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।


यह जारी की एडवाइजरी – उपखंण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने आमजन का ध्यान चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तरफ आकर्षित करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम चेतावनी अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में जिले में चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय सक्रिय रहने की पूरी संभावना है। जिले में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने,तीव्र हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। उक्त मौसमी घटनाओं को देखते हुए आगामी 2-3 दिवस अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। तूफान एवं आपदा की स्थिति में आप अपने घरों के अंदर रहे, यदि अपने आसपास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे तो पेड़ के नीचे शरण ना ले, तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों मैं शरण लेने से बचें। तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने से क्षति होने की संभावना है उनसे दूरी बनाए रखें व सावधानी बरते।
तेज अंधड़ के समय दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती हैं इसलिए वाहनचालक विशेष सावधानी बरते, बड़े हार्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें नजदीकी सुरक्षित स्थानों पर शरण ले।
जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखें, पशुओं को खुले बाड़े में रखें और खूंटे से नहीं बांधे, बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर रखें। पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पूर्वानुमान के मध्यनजर पशुओं को बाहर ना लेकर जाएं। उपखंड क्षेत्र के समस्त किसानों से विनम्र अपील हैं की आपकी जो फसल कटकर तैयार हो चुकी हैं या खलिहान मैं अभी भी पड़ी है तो उसे सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें। कृषि मंडियों में खुले आसमान पर रखे हुए अनाज को ढक्कर व सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।। खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें।
समस्त उपखंड क्षेत्र आहोर के क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम चेतावनी अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तीव्रता अत्यधिक संभावना है अतः इस संभावना को देखते हुए उपखंड क्षेत्र आहोर में आपदा प्रबंध कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिस पर आप उपखंड क्षेत्र आहोर में चक्रवाती तूफान से कोई घटना घटित होती है तो आप तुरंत दुरभाष 9649451058/02978-294139 पर सुचित करें। यह एडवाइजरी शैलेन्द्र सिंह उपखंड अधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन उपखण्ड़ आहोर द्वारा जारी की गई।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े