- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)। गुरुवार शाम करीब 5 बजे अचानक मौसम ने पलटा खाया। चक्रवाती हवा के साथ करीब आधा घंटा तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम के बदलने से कई लोग चक्रवाती तूफान आने से आहत दिखे। झमाझम के चलते नगर में गलियों में घुटनों तक पानी बहने लगा। गोगरा रोड, चक्की गली,नागचोक में पानी का बहाव तेज दिखा।कस्बे में तेज गर्मी के बीच तेज हवा संग शुरू हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। तखतगढ़ नगर सहित आस पास में काले काले बादल दिनभर छाए रहे। बरसात से नगर में लाइट गुल हो गई। सुबह नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन ने चक्रवाती तूफान को लेकर नगर में मुनादी करवाकर नगर वासियों को अलर्ट किया।
पाली जिले में चक्रवाती तूफान का 16, 17 और 18 जून तक रहेगा असर-
चक्रवाती तूफान बिफरजॉय को लेकर मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार पाली में जिला प्रशासन सतर्क है। आपदा प्रबंधन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बीच जिला कलक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने आमजन से सावधानी बरतने और तूफान के दौरान घरों से रहने की अपील की। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिफरजॉय का पाली जिले में 16 जून से 18 जून तक प्रभाव रहेगा। इसके चलते 16 जून को तेज अंधड़ के साथ अति भारी बारिश होने, 17 जून को अंधड़ और अत्यधिक भारी बारिश तथा 18 जून को भी भारी बारिश होने की संभावना है। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं। जिला, ब्लॉक स्तर तथा विभागवार नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर रस्से, रेत के कट्टों, टॉर्च, वाटर पंप, मड पंप, नाव आदि की व्यवस्था की गई है। जिले में एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस, होमगार्ड, गोताखोर आदि की तैनातगी सुनिश्चित कर ली गई हैं।
निचले क्षेत्रों में जहां पानी भरने की संभावना रहती है, वहां निवासरत लोगों को चिन्हित कर लिया है तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सुरक्षित क्षेत्र में शिफट किया जाएगा। जिला कलक्टर ने नदी-नाले के आसपास की बस्तियों-अस्थायी डेरों में निवासरत लोगों से भी प्रशासन के काम में सहयोग करने तथा अधिकारियों के कहने पर अपने मकान खाली कर आगामी 3-4 दिन के लिए सुरक्षित स्थलों पर चले जाने का आग्रह किया। साथ ही कच्चे मकानों तथा जर्जरहाल भवनों में रह रहे लोगों से भी तूफान के दौरान मकान में नहीं रहने तथा किसी सुरक्षित स्थल पर चले जाने की अपील की।
यह रखें सावधानी–
जिला कलेक्टर ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाने अथवा नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय लेने की भी अपील की।
आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष पर दें सूचना-
जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आमजन किसी भी तरह की आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं।
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण नंबर 02932-225380
जिला पुलिस अधीक्षक, पाली नियंत्रण कक्ष नंबर 02932-251545, 251546, व्हाटसएप नंबर 8764875055
विद्युत निगम जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 02932-281270
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड पाली नियंत्रण कक्ष नम्बर02932-221407
जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष नंबर 02932-222243
जवाई नहर खण्ड, सुमेरपुर 02933-252998
नगर परिषद पाली नियंत्रण कक्ष नम्बर 02932-222173
सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली नियंत्रण कक्ष नम्बर 02932-220744
चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पाली नियंत्रण कक्ष नम्बर 02932-257555
- Advertisement -