सिरोही- (रमेश टेलर)शिवंगज शहर के नगर सेठों के वास स्थित भूरीबाई आराधना भवन का शुभारंभ शुक्रवार को आचार्य उदयकिर्ती सागर सुरिश्वर महाराज के शिष्य प्रवचन प्रभावक मुनीवर्य विश्वोदय कीर्ति सागर महाराज वीके गुरुजी की निश्रा में समारोह पूर्वक हुआ। इस अवसर पर आयोजक परिवार संघवी भूरीबाई रतनचंद मुता परिवार की चन्द्रावती बेन खीमराज मुता एवं मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची भी उपस्थित थे।
भूरीबाई आराधना भवन जिसे डिब्बी धर्मशाला के नाम से पहचाना जाता है। इस आराधना भवन का संघवी परिवार की ओर से जीर्णोद्वार करवाया गया है। आराधना भवन के शुभारंभ से पूर्व २१ जून को गुरुदेव एवं साध्वीजी का मंगल प्रवेश हुआ। इसी दिन दोपहर तीन बजे नुतन उपाश्रय में वास्तु पूजा संपन करवाई गई। गुरुवार को सुबह गुरुदेव के प्रवचन के पश्चात दोपहर में विजय मुर्हुत में सर्तिकरम महापूजन तथा गांव सांझी का आयोजन हुआ। शुक्रवार की सुबह 10 बजे मुनीवर्य वीके गुरुजी के सानिध्य में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा व संघवी परिवार की चन्द्रावती बेन ने फीता काटकर विधिवत रूप से आराधना भवन का शुभारंभ किया। दोपहर को सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य हुआ। इस अवसर पर पोरवाल जैन संघ अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल, संरक्षक सुरेश के जैन, कोषाध्यक्ष बसंत जैन, उपकोषाध्यक्ष प्रवीण संघवी, उपाध्यक्ष भरत जैन, सह सचिव दिनेश सांकरिया, ज्ञानचंद संघवी, खुशालचंद संघवी, किशोर अंबावत, चंपालाल जैन, भावेश जैन, सूरज भाई, नितीन जैन, रितेश जैन, तरुण जैन, अतुल जैन सहित जैन समाज के कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।