जालोर। बागरा अंतर्गत भागली सिंधलान में बिजली लाइन की मरम्मत करते एफआरटी टीम के कर्मचारी को करंट लग गया। जिसे विद्युत पोल से गिरने से दोनों पैर फैक्सर हो गए । जानकारी अनुसार एफआरटी टीम कर्मचारी भादरूणा निवासी रायमल राणा विद्युत पोल पर विद्युत लाइन की मरम्मत कार्य कर रहा था इस दौरान कार्य करते वक्त लाइन में रिजल्ट करंट आ गया ,जिसे रायमल करंट की चपेट में आने से नीचे गिर गया। जिसे रायमल के दोनों पैर फैक्चर हो गए ।फिलहाल घायल कर्मचारी का जालौर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं एफआरटी टीम कर्मचारियों कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि एफआरटी टीम में 15 की जगह केवल 9 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं । और इस घटना के बाद अभी तक कंपनी के उच्च अधिकारियों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं ली है इस दौरान कर्मचारियों में कंपनी के प्रति रोष व्याप्त है।